Post Office MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिए आप हर महीने आमदनी कर सकते हैं. सरकारी गारंटी वाली इस डिपॉजिट स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.
Table of Contents
ये पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है. इस अमाउंट पर मिलने वाले ब्याज से आपकी कमाई होती है और आपकी डिपॉजिट की गई रकम एकदम सुरक्षित रहती है. जॉइंट अकाउंट के जरिए इस स्कीम से 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है. ये स्कीम रिटायर्ड लोगों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. अगर पति-पत्नी मिलकर इसमें निवेश करें तो अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.
सिंगल अकाउंट में कितनी कमाई
Post Office MIS Scheme : अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में सिंगल अकाउंट ओपन कराते हैं तो आप इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए ही जमा कर सकते हैं और यदि आप इसमें 9 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं और मौजूदा समय में 7.4% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है तो एक साल में 66,600 रुपए ब्याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्याज से ही 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं. इस तरह 5,550 रुपए हर महीने आप सिर्फ ब्याज से कमा सकते हैं.
जॉइंट अकाउंट में कितनी इनकम
Post Office MIS Scheme : आप इसमें जॉइंट अकाउंट खोल करके इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी और 5 सालों में आप ब्याज से 5,55,000 रुपए कमा लेंगे. ब्याज से होने वाली सालाना कमाई 1,11,000 को अगर 12 हिस्सों में बांटें तो 9,250 आएगा. यानी हर महीने आपको 9,250 रुपए की इनकम होगी.
समय से पहले खाता बंद करना
- जमा की तारीख से 1 वर्ष की समाप्ति से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाली जाएगी।
- यदि खाता खोलने की तारीख से 1 वर्ष के बाद और 3 वर्ष से पहले खाता बंद कर दिया जाता है, तो मूलधन से 2% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।
- यदि खाता खोलने की तारीख से 3 वर्ष के बाद और 5 वर्ष से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।
- संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
अकाउंट खोलने के नियम
Post Office MIS Scheme : में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है. बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. बता दें, MIS अकाउंट के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए. आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
Post Office MIS Scheme के 5 साल पूरा होने पर
- संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता खोलने की तारीख से 5 वर्ष की समाप्ति पर खाता बंद किया जा सकता है।
- यदि खाताधारक की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद किया जा सकता है और राशि नामांकित व्यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाएगी। ब्याज का भुगतान पिछले महीने तक किया जाएगा, जिसमें रिफंड किया गया है।
- अगर आप इस स्कीम को 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो इसमें एक्सटेंशन की सुविधा आपको नहीं मिलेगी. 5 साल बाद आप अपनी डिपॉजिट की गई रकम को वापस ले सकते हैं. निकासी के बाद आप एक नया अकाउंट ओपन करवाकर इस स्कीम का फायदा आगे भी उठा सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- Mohammed Shami Net Worth: जगुआर एफ-टाइप कार समेत करोड़ों की प्रॉपटी के मालिक हैं मोहम्मद शमी, कितनी है कुल नेट वर्थ?Mohammed Shami Net Worth: जगुआर एफ-टाइप कार समेत करोड़ों की प्रॉपटी के मालिक हैं मोहम्मद शमी, कितनी है कुल नेट वर्थ?
- Peyush Bansal Car Collection: lenskart के फाउंडर पियूष बंसल हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन !