Nita Ambani Necklace Price: बेटे की शादी में नीता अंबानी ने जो गले में हार पहना था उसकी कीमत जान के हैरान हो जायेंगे |

Nita Ambani Necklace Price: इन दिनों इंटरनेट पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग की खबरें काफी तेजी से चल रही है। पूरा गुजरात खुशियों के माहौल में दिखाई दे रहा है और इस वक्त पूरा देश अनंत अंबानी के शादी का जश्न मना रहा है। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दिक्कज कलाकारों शिरकत किया।

Nita Ambani Necklace Price

Nita Ambani Necklace Price: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने हाल में ही जामनगर में अपनी सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उसकी मंगेतर राधिका मरचेंट के लिए तीन दिवसीय प्री वेडिंग उत्सव की होस्टिंग की। यह कार्यक्रम एक असाधारण कार्यक्रम था, जिसमें दुनिया भर के कई सारे नेता करोड़पति अरबपति मशहूर बॉलीवुड कलाकार ने एंट्री ली।

खबरों की माने तो अंबानी ने लगभग इस शादी के लिए 1259 करोड रुपए खर्च किए। लेकिन इस शादी में नीता अंबानी के एक गले की हार का काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस हार की कीमत सुनकर आपके गले से निवाला नहीं उतरेगा। यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे |

Nita Ambani Necklace Price

नीता के हार में पन्ने और हीरो का आकार और मूल्य अत्यधिक मूल्यवान कैरेट का संकेत दे रहा था। नीता अंबानी के इस खास नेकलेस की लगभग कीमत हैरान कर देने वाली है। आपको बता दूं कि इस हार की कीमत खबरों की माने तो 400 से 500 करोड़ बताया जा रहा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना इस हार की कीमत करोड़ों में है जिसने भी इस खबर को पढ़ा वह एकदम से हैरत में पड़ गया है, कि आखिर इतना महंगा हार कोई कैसे पहन सकता है।

Nita Ambani Diamond Necklace

आपको बता दूं कि हाल में ही तीन मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी सफलतापूर्वक हुई और इसी साल 12 जुलाई को अनंत अंबानी राधिका मरचेंट एक दूसरे के साथ-साथ फेरे लेने वाले हैं। नीता अंबानी ने रिलायंस के लग्जरी रिटेल ब्रांड स्वदेश के सहयोग से प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई हटकर कांचीपुरम साड़ी पहनने फैसला किया।

हालांकि सुर्खियां बटोरने वाली उनकी पसंद आभूषण थी। इस फंक्शन में नीता अंबानी ने एक गले में हार पहना हुआ था, जिसे हर तरफ चर्चा हो रही है। इस हार ने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने भी इस हार को देखा वह एक टक निहारते रह गया। इस शहर में दो बड़े पेंडेंट से जुड़े जटिल सूक्ष्म पन्ने शामिल थे जो मैचिंग स्टंट एरिंग चूड़ियों और एक स्टेटमेंट रिंग से मैच कर रहा था।

ये भी पढ़े-

Post Office MIS Scheme : पति पत्‍नी मिलकर इस स्‍कीम में करें निवेश, डिपॉजिट रहेगा सुरक्षित, हर महीने होगी ₹9,250 तक की कमाई !

Mohammed Shami Net Worth: जगुआर एफ-टाइप कार समेत करोड़ों की प्रॉपटी के मालिक हैं मोहम्मद शमी, कितनी है कुल नेट वर्थ?

Share This Article

Leave a comment