Peyush Bansal Car Collection: lenskart के फाउंडर पियूष बंसल हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन !

Peyush Bansal Car Collection: भारत की लोकप्रिय ऑनलाइन चश्मे बनाने वाली कंपनी Lenskart के founder और CEO हैं। Peyush Bansal ने अपनी कंपनी Lenskart को साल 2010 में अपने दोस्त Amit Chaudhary के साथ शुरू किया था और साथ ही में ये भारत के लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India के एक जज और इनवेस्टर भी हैं।

Peyush Bansal Car Collection

Peyush Bansal कौन हैं ? : Peyush Bansal Car Collection

Peyush Bansal भारत की लोकप्रिय और चश्मे बनाने वाली कंपनी Lenskart के मालिक और CEO हैं। इन्होने इसकी शुरुआत अपने दोस्त Amit Chaudhary के साथ करी , साथ ही में ये भारत के लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India के भी एक जज हैं। Peyush Bansal का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में साल 1985 में हुआ था, इस समय Peyush 38 वर्ष के हो चुके हैं।

Peyush Bansal ने नवंबर 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपाही के साथ ओमनीचैनल आईवियर रिटेलर Lenskart की सह स्थापना की थी। वह अभी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं। साल 2019 में लेंसकार्ट 1.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ एक यूनिकॉर्न बन गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीयूष बंसल की नेटवर्थ (Peyush Bansal Net Worth) 600 करोड़ रुपये है।

Peyush Bansal Car Collection

Peyush Bansal ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई लग्जरी गाड़ियों का भी शौंक हैं, और यही कारण हैं कि इस समय इनके Car Collection में बहुत सारी लग्जरी गाडियां शामिल हैं। नीचे हमने Peyush Bansal Car Collection के बारे में सारी जानकारी दी हैं।

1. BMW 7 Series
लग्जरी गाड़ियों के निर्माता BMW का नाम तो पूरी दुनिया जानती हैं, पीयूष बंसल के पास BMW 7 Series की गाड़ी इनके Car Collection में शामिल है। इस लग्जरी गाड़ी में 4 लोगो के बैठने की कैपेसिटी हैं और BMW के इस सीरीज में 5 वेरिएंट मौजूद हैं।

पीयूष बंसल के पास BMW 7 Series की 7 Series 740Li M Sport Edition गाड़ी हैं, इस गाड़ी की कीमत भारत में लगभग 1.45 करोड़ रुपए हैं।

2. BMW X5

BMW X5 जर्मन निर्माता की एक पूर्ण आकार की SUV है। इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6 सिलेंडर इंजन है जो 300 हॉर्सपावर और 550Nm टॉर्क देता है। यह एक प्रभावशाली ईंधन अर्थव्यवस्था भी प्रदान करता है। X5 में ऑल-व्हील ड्राइव और आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है। X5 का इंटीरियर शानदार और सुव्यवस्थित है, जिसमें यात्रियों और कार्गो के लिए पर्याप्त जगह है। BMW X5 की शुरुआती कीमत आपको 55 लाख से 60 लाख चुकानी पड़ेगी।

3. Toyota Fortuner

पीयूष बंसल कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है। जापानी एसयूवी में 2.7-लीटर 4 सिलेंडर इंजन है जो 164 हॉर्स पावर और 181 एलबी-फीट टॉर्क देता है। यह छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और रियर-व्हील ड्राइव के साथ आता है। फॉर्च्यूनर के विशाल इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियरव्यू कैमरा जैसी मानक विशेषताएं शामिल हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत करीब 40 लाख से 45 लाख है।

ये भी पढ़े –

Share This Article

3 thoughts on “Peyush Bansal Car Collection: lenskart के फाउंडर पियूष बंसल हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन !”

Leave a comment