Mahindra 5 Door Thar Price In India : बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार 5-डोर आखिरकार इस साल बिक्री पर जाएगी। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि थार 5-डोर को लॉन्च पर “Thar Armada” उपनाम मिल सकता है Mahindra & Mahindra भारत मे SUV बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनियों मे से एक है। कम्पनी अपने 5 Door Thar की बहुत दिनों से Testing कर रही थी ऐसे मे अब इसकी Testing Process पूरी कर ली गयी है जिससे Mahindra 5 Door Thar के भारत के Auto मार्केट मे लांच होने के संकेत साफ दिख रहे है और जल्द ही इसको लांच किया जा सकता है।
हालांकि Mahindra & Mahindra ने अपनी ओर से किसी भी तरह को Official अनाऊंसमेंट इस बारे मे नही की गयी है। साथ ही किसी भी प्रकार की डिटेल्स भी नही आई है।
आज हम आपको इस Article के जरिये Mahindra 5 Door Thar Price In India के बारे मे विस्तार से बताने वाले है कि किस तरह ये 5 Door Thar इसके पिछले 3 Door से बेहतरीन होने वाली है और इसमें 5 Door के अलावा क्या क्या चेंजस किये गए है।
Mahindra 5 Door Thar Price In India
उम्मीद है कि Mahindra 5 Door Thar अपने पिछले मॉडल से बेहतर होगी। कम्पनी इस SUV को भारत में Maruti Suzuki Jimny से टक्कर के लिए ला रही है। बता दें कि Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.04 के बीच है और Maruti Suzuki Jimny को अपने NEXA ऑउटलेट से बेच रही है (Mahindra 5 Door Thar Price In India) जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है। जबकि Mahindra Thar 5 Door कि क़ीमत भारत मे 15 लाख से लेकर 16 लाख रुपये के आस पास होने वाली है ये इसकी एक्स शोरूम क़ीमत होगी।
Mahindra 5 Door Thar Design
Mahindra Thar 5 Door के डिजाइन को इसके पिछले 3 Door मॉडल के जैसा ही Stylish रखा गया है जो काफी शानदार और बढ़िया डिजाइन वाला है। इस लेटेस्ट मॉडल मे जो बदलाव किए गए है उनमे नये Design का फ्रंट ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प, और एक अपडेटेड फॉग लेम्प असेंबली शामिल है।
इसमें नये Design के अलॉय व्हील्स भी दिये गए है जो काफी कमाल के है। जबकि इसका साइड प्रोफाईल लगभग समान होने वाला है। इसमें पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स भी मिलेंगे। और इसमें पीछे की ओर अपडेटेड टेल लेम्प भी मिलने वाला है।
Mahindra 5 Door Thar Features
नई थार में छह एयरबैग, सभी चार डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर और शायद 360-डिग्री कैमरा से लैस होने की उम्मीद है। फिलहाल, महिंद्रा ने थार को ADAS मिलने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। इसमें ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और EBD के साथ ABS की सुविधा जारी रहेगी।
Mahindra Thar 5 Door मे 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है इसके पेट्रोल वेरियंट से 200bhp की पावर जनरेट की जा सकेगी जबकि 380NM की पीक टोर्क जनरेट करने की केपेसिटी ये इंजन रखता है।
5-दरवाजे वाला थार साइड-हिंग वाले पिछले दरवाजे के साथ आता रहेगा, जिस पर अतिरिक्त टायर लगाया जाएगा। महिंद्रा थार के 5-दरवाजे संस्करण में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी जोड़ेगी। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एक नए यूजर इंटरफेस पर चल सकता है जो कि स्मूथ होना चाहिए।
ये भी पढ़े –